अमृतसर: 26 मार्च (गगनदीप ), भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा भाजयुमों पठानकोट के प्रभारी गौतम अरोड़ा ने अपनी नियुक्ति के बाद पहली बार भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा भाजयुमों के राष्ट्रीय प्रभारी श्री तरुण चुघ से मुलकात की और उनसे आशीर्वाद लिया। गौतम अरोड़ा ने इस अवसर पर श्री तरुण चुघ से पंजाब में आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम तथा नगर समितियों के चुनाव संबंधी विस्तृत चर्चा की तथा भाजयुमों कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव संबंधी किए जा रहे कार्यों की चर्चा कर, उनसे संगठन द्वारा आगामी दिनों के कार्यकर्मों संबंधी मार्गदर्शन लिया।
गौतन अरोड़ा ने इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ द्वारा अमृतसर में बने 100 वर्षों से भी अधिक पुराने रिगो ब्रिज के जीर्णोद्धार के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से करीब 50 करोड़ रुपए का फंड गुरुनगरी को दिलवाने के लिए गुरुनगरी की जनता की तरफ से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह पंजाब व गुरुनगरी के इतिहास में पहली बार हुआ है कि बिना प्रदेश सरकार के पैसे डाले किसी पुल के कार्य के लिए फंड केंद्र सरकार द्वारा दिया गया हो और वो भी किसी विपक्षी पार्टी के नेता द्वारा यह फंड लाया गया हो।
गौतम अरोड़ा ने कहा कि भाजयुमों कार्यकर्त्ता पार्टी द्वारा इस चुनाव में उतारे जाने वाले संभावित प्रत्याक्षीयों की जीत सुनिश्चित करने के लिए घर-घर दस्तक दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से राष्ट्रीय व् प्रदेश नेतृत्व को भरोसा दिया कि संगठन द्वारा जो भी जिम्मेवारी कर्य्कर्तापों को सौंपी जाएगी उसे कार्यकर्त्ता पूरी तनदेही से निभाएंगें।