12 C
Amritsar
Friday, November 22, 2024
spot_img

टी-20 सीरिज : टीम इंडिया को टी-20 में करनी पड़ेगी बेहतर गेंदबाजी

एसीएल स्पोर्टस
बुधवार को शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका में तीम मैटों की टी-20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी बेहतर करनी पड़ेगी। इसको लेकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसको लेकर कहा है कि गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है। भारत ने घरेलू द्विपक्षीय सीरिज में दक्षिण अफ्रीका को हराया नहीं है। आस्ट्रेलिया में विश्व कप के ग्रुप चरण में दोमें टीमों का सामना होगा लेकिन उसमें हालात अलग होगें, दोनों टीमें खेले जाने वाले 20-20 के तीने मैचों में अपनी कमजोरियों का पता करके मेहनत करेगी।

टीम को खलेगी 2 प्रमुख गेंदबाजों कमी
इस समय 20-20 मैचों में टीम इंडिया को दो मुख्य गेंदबाजों की कमी खलने लग पड़ी है। जिसमें हार्दिक पांड्या ए‍वं भुवेश्वनर कुमार टी-20 विश्व कप से पहले से आउन्हें आराम दिया है।

यह हो सकती है टीमें
भारत
रोहित शर्मा कप्ताम, विराट कोहली,लोकेश राहुल,,सुर्यकुमार यादव,रिषभ पंत,दिनेश कार्तिक,दीपक चाहर,जसप्रीत बुमराह,हर्षल पटेल,युजवेंद्र चहल,आर.अशविन।

दक्षिण अफ्रीका
तेम्बा बावुमा कप्तान , किविंटन डिकॉक,ब्योर्न फोर्चून, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच,क्लाससेन,मार्को जानसेन,केशव महाराज,एडेन मारक्रम,डेविड मिलर,लुंगी एनगिडी,एनरिक नोर्त्जे,वेन पर्नेल,एंडिले फेलुकवायो,ड्वेन प्रिटोरियस,कैगिसो रबाडा, रिली रोसोयू,तबरेज शम्सी,ट्रिस्टान स्टब्स।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles