अमित शाह की रैली पंजाब की राजनीति में एक नया आयाम कायम करेगी: डॉ. सुभाष शर्मा
अमित शाह की पटियाला रैली की तैयारियों को लेकर डॉ. सुभाष शर्मा ने रैली स्थल पर पहुँच लिया जायजा।
चंडीगढ़: 17 जनवरी ( गगनदीप , भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पटियाला में होने वाली इतिहासिक रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज भाजपा पंजाब के उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों ने रैली स्थल का दौरा किया तथा रैली स्थल का निरिक्षण किया।
डॉ. सुभाष शर्मा ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है और सक्रिय हो चुकी है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटियाला में 29 जनवरी 2023 रविवार को ‘वीर हकिहत राय ग्राउंड’ बस स्टैंड के पास होने वाली इस रैली से पंजाब में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे और यह पंजाब में लोकसभा चुनाव की पहली रैली होगी। इसमें पटियाला लोकसभा में पड़ने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्त्ता तथा आम लोग भाग लेंगें। अमित शाह अपने पटियाला प्रवास के दौरान गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब तथा प्रसिद्ध माता काली देवी मंदिर में भी नतमस्तक होंगें। शर्मा ने बताया कि पटियाला लोकसभा प्रभारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया 28 जनवरी को पटियाला पहुंचेंगे तथा अमित शाह की इस रैली के कार्यों की समीक्षा करेंगें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इस रैली बढ़चढ़ कर पहुंचने का आह्वान किया।
इस अवसर पर दयाल सिंह सोढ़ी, सुखविंदर कौर नौलखा, जयइंद्र कौर, परमिंदर बराड़, पटियाला शहरी जिलाध्यक्ष के. के. मल्होत्रा, मेयर संजीव बिट्टू, सुनील सिंगला आदि उपस्थित थे।