एसीएन न्यूज
कांग्रेस का आज 138 वां स्थापना दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ध्वजारोहण के बाद कहा कि महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के खिलाफ लड़ने के लिए हमें सबको साथ लेकर चलना होगा। खड़गे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
खड़गे ने कहा, “भारत की आज़ादी के आसपास कई दूसरे देश भी आज़ाद हुए थे। लेकिन बहुत से देशों में सत्ता की बागडोर तानाशाही ने ले ली। भारत न सिर्फ़ सफल और मज़बूत लोकतंत्र बना, बल्कि कुछ ही दशकों में हम आर्थिक, परमाणु, मिसाइल, सामरिक क्षेत्र में महाशक्ति बन गये।