प्रोजेक्ट ना मिलने से पंजाब के कपड़ा व टेक्सटाइल उद्योग को हुआ बहुत भारी नुकसान: जीवन गुप्ता
पंजाब के हाथों से मेगा टेक्सटाइल पार्क प्रोजेक्ट निकलने पर जीवन गुप्ता ने भगवंत मान को सुनाई खरी-खोटी।
लुधियाना: 17 जनवरी ( गगनदीप), पंजाब भाजपा के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने पंजाब सरकार द्वारा मेगा टेक्सटाइल पार्क परियोजना के लिये केन्द्र की मोदी सरकार को जमीन नहीं दिये जाने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि भगवंत जैसा मूर्ख मुख्यमंत्री मान के कारण जहां पंजाब को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, वहीं पंजाब के लोगों का रोजगार और अन्य छोटे-छोटे व्यवसाय आदि भी छिन गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार देना चाहती है, पंजाब की आय बढ़ाना चाहती है, पंजाब का कर्ज हल्का करना चाहती है, पंजाब का विकास करना चाहती है, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है।
जीवन गुप्ता ने जारी अपने प्रेस नोट में कहा कि पंजाब में स्थापित होने वाले “मेगा टेक्सटाइल पार्क प्रोजेक्ट” को पंजाब सरकार द्वारा कोई महत्व और स्थान नहीं दिया गया, जिसके कारण यह प्रोजेक्ट पंजाब सरकार के हाथ से फिसल गया है। यह पंजाब के कपड़ा और टेक्सटाईल उद्योग के लिए बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि इस टेक्सटाइल पार्क के माध्यम से टेस्टिंग लैब, श्रमिकों के छात्रावास और कपड़ा मशीनरी निर्माण उद्योग का विकास किया जाना था। उन्होंने कहा कि पंजाब का कपड़ा उद्योग देश-विदेश में बहुत प्रसिद्ध है। लुधियाना के बने कपड़े, धागे और इसी तरह के अन्य उत्पाद विदेशों में बहुत अच्छे दामों पर खरीदे और बेचे जा रहे हैं।
जीवन गुप्ता ने कहा कि मेगा टेक्सटाइल पार्क प्रोजेक्ट के निर्माण से पंजाब का कपड़ा और होजरी उद्योग तकनीक के मामले में दुनिया का अग्रणी बन जाता और इसका बहुत विकास होता। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लागू होने से लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार और अन्य लाभ मिलते और राज्य की आय में वृद्धि के साथ-साथ पंजाब का आर्थिक विकास भी होता। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पंजाब के कर्ज के बोझ को हल्का करने में अहम योगदान देता, लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार को पंजाब में कोई जगह नहीं दी।
जीवन गुप्ता ने कहा कि देश में होजरी और कपड़े के उत्पादन में पंजाब का हिस्सा 21 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अगर यह टेक्सटाइल पार्क पंजाब में स्थापित होता तो इससे पंजाब में उद्योगपतियों और घरेलू निवेशकों का भारी प्रोत्सान के साथ-साथ बढ़िया निवेश भी मिलता, लेकिन अब पंजाब की स्थिति यह है कि पंजाब के बड़े उद्योगपति राज्य छोड़कर दूसरे राज्यों में निवेश कर रहे हैं। जिसका कारण मुख्यमंत्री भगवंत। मान सरकार की पंजाब विरोधी और औद्योगिक विरोधी नीतियां हैं। गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उद्योगपतियों व व्यापारी वर्ग के समस्याओं को सुलझाने के लिए हर सी उनके साथ खड़ी है।