बीजिंग (ACN): कुछ दिनों पहले भारत के पड़ोसी देश चीन से विस्फोट होने की खबर सामने आई थी। वहीं अब ऐसी ही एक ओर खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चीन के उत्तर पूर्व में स्थित इस्पाल मिल में अचानक भयानक विस्फोट हुआ है। इस दौरान करीब 4 लोगों की जान चली गई। इसी के साथ 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, इन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
स्थानीय सरकार ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी बीते दिन शुक्रवार को वहां की स्थानीय सरकार ने दी। स्थानीय आपदा प्रबंधन ब्यूरो ने बताया कि यिंगकू में स्थित यिंगकू आयरन एंड स्टील को. लिमिटेड में वीरवार की सुबह एक वात भट्टी में अचानक धमाका हो गया। विस्फोट होने का अभी तक कारण पता नहीं चला है। इस बारे में जांच की जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी उपकरण में खराबी के कारण यह विस्फोट हुआ हो। वहीं यिंगकू सरकार से शुक्रवार को फोन से बात करने की कोशिश की गई। मगर उनकी ओर से कोई उत्तर नहीं मिला।