पंजाब (ACN): इस समय गुरबाणी प्रसारण से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि SGPC अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रही है। इस चैनल में गुरबाणी लाइव आएगी।
SGPC के प्रधान ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए एस.जी.पी.एस. के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि वे टैक्नीकल स्टूडियो को बनाने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई तक चैनल से टैंडर खत्म हो जाएगा। इसके बाद गुरुनगरी में स्थित गोल्डन टेंपल से रोजाना यूट्यूब चैनल पर लाइव गुरबाणाी का प्रसारण होगा।
SGPC ने सीएम मान के संशोधन बिल को किया रद्द
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब विधानसभा में सीएम मानने संशोधन बिला लाया था। मगर एस.जी.पी.सी. ने इस संशोधन बिल को रद्द कर दिया। वहीं प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने एस.जी.पी.सी. के बारे में बात इजलास में कहा कि ये करीब 103 साल पुराना है, जो जमहूरी कमेटी है।
आगे बात करते हुए प्रधान धामी ने कहा कि 1925 एक्ट के मुताबिक सरकार को संशोधन करने का कोई अधिकार नहीं है। उनके मुताबिक सरकार धार्मिक ताकत को हथियाने की कोशिश में है। उन्होंने कहा कि सीएम मान पुरातन पिरतां को भूले बैठे हैं। ऐसे में हम इस काम में सरकार की दखलअंदाजी बिल्कुल भी नहीं होने देंगे।