लुधियाना (ACN): इस समय लुधियाना बस स्टैंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वहां पर एक निहंग सिंह ने ऑटो चालक पर तलवार से वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया है। ऑटो चालक का सी.एम.सी. अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस बात पर हुई लड़ाई
मिली जानकारी के अनुसार, निहंग संदीप सिंह और राजिंदर कुमार दोनों की लुधियाना के हैबोवाल में रहने वाले हैं। दोनों की ऑटो चालक है। ऐसे में किसी सवारी को लेकर दोनों में बहस छि़ड़ गई। बहस इतनी बढ़ गई कि निहंग सिंह ने अपनी तलवार से राजिंदर कुमार पर वार कर दिया। इस दौरान रांजिदर के कंधे की नसें कट गई और वह खून से भर गया। वहां मौजूद लोगों ने राजिंदर को बचाने की कोशिश की।
बस स्टैंड चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर ने मामला किया दर्ज
बस स्टैंड चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अवनीत कौर ने बताया कि आरोपी निहंग संदीप सिंह के खिलाफ धारा 307 लगाकार केस दर्ज किया है। इसी अलावा आरोपी का मेडिकल भी होगा।शहर में इसतरह की घटना देखकर लोगों में भगदड़ मच गई।