24.6 C
Amritsar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

विवादों में फंसे इस पंजाबी गायक ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर मांगी माफी, कहा…

जालंधर (ACN): इस समय मशहूर पंजाबी सिंगर इंद्रजीत निक्कू से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, कुछ समय से सिंगर विवादों में घिरे हुए हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले वे मध्यप्रदेश में बाबा बागेश्वर धाम गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सिखों के बारे में कुछ कहने को कहा।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बातों से भड़के सिख लोक

इस दौरान पंडित ने सिखों की तारीफ करते हुए उन्हें सनातन धर्म की सेना कहा। उनकी इस बात को सुनकर सिख धर्म के लोग भड़क उठे। इसी के साथ उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बेहद आलोचना की। इसी के साथ इस वाक्या से गायक निक्कू भी काफी ट्रोल हुए।

गुरु घर जाकर सिंगर ने मांगी माफी

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर सिंगर निक्कू ने एक वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में वे गुरुघर में माफी मांगते दिखाई दिए। वीडियो में उन्होंने कहा कि, बीते कुछ समय में उनका एक वीडियो बेहद वायरल हुआ, जिसके कारण लोगों को काफी ठेस पहुंची। ऐसे में वे अपने गांव के गुरुद्वारे में पहुंचे हैं। उन्होंने वहां सभी लोगों से माफी मांगी, जिनकी वजह से उनका दिल दुखा है।

वीडियो पोस्ट शेयर कर मांगी माफी

सिंगर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह। अगर उनकी किसी बात से किसी को ठेस पहुंची तो वे दिल से उनसे माफी मांगते हैं।

 

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles