जालंधर (ACN): भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है। इस दौरान महादेव की भक्ति करने से वे जल्दी ही कृपा करते हैं। मान्यता है कि इससे जीवन में चल रही परेशानियां दूर होकर घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है। इसी के साथ इस दौरान कुछ खास उपाय करने से घर का वास्तुदोष दूर होने में भी मदद मिलती है। चलिए जानते हैं ऐसे ही छोटे-छोटे उपायों के बारे में…
वास्तुदोष होगा दूर
रोजाना शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से भगवान शिव जल्दी ही कृपा करते हैं। इसी के साथ गंगाजल का पूरे घर में छिड़काव करने से वास्तुदोष दूर होने में मदद मिलती है।
गृहक्लेश से मिलेगी मुक्ति
घर के ईशान कोण में सावन के हर सोमवार को रुद्राभिषेक करें। इससे लड़ाई, झगड़े, तनाव से मुक्ति होती है। इसी के साथ घर में मौजूद रोग दूर भागता है।
नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
इस पवित्र माह में घर की उत्तर या पूर्व दिशा में जल स्त्रोत जैसे आर्टिफिशियल वाटर फाउंटेन लगाए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करेगी। साथ ही घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली आएगी।
धन की समस्या होगी दूर
घर की पूर्व दिशा में बेलपत्र का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। इसे सुबह जल चढ़ाए और शाम को पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि इससे धन संबंधी समस्या दूर होती है।
विवाह में आ रही बाधा होगा दूर
सावन दौरान कुंवारी कन्याओं को घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। इसी के साथ रोजाना पौधे को जल चढ़ाना व घी का दीया जलाना चाहिए। इसे सौभाग्य व सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इससे विवाह में आ रही परेशानी दूर होती है।