जालंधर (ACN): हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है। ऐसे में ही शनिवार का दिन न्याय के देवता का माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन शनिदेव महाराज की पूजा व कुछ उपाय करने से उनकी विशेष कृपा मिलती है। ऐसे में अगर आप भी जीवन में अलग-अलग समस्याओं से परेशान हैं तो आज हम आपको शनिवार के दिन करने वाले कुछ जरूरी व सरल उपाय बताते हैं…
व्यापार में मिलेगी तरक्की
इस दिन पीपल पेड़ की 7 परिक्रमा लेते हुए कच्चे सूत के धागे को बांधे। इस दौरान सारा ध्यान न्याय के देवता की ओर लगाए। उनके व्यापार में तरक्की देने की प्रार्थना करें। मान्यता है कि इससे कारोबार से जुड़ी समस्या जल्द ही दूर हो जाती है।
कोट-कचहरी की समस्या होगी दूर
अगर किसी का कोट केस चल रहा हो वे शनिवार को पीपल के 11 पत्तों की माला बनाएं। फिर तैयार माला को शनि मंदिर में शनिदेव को चढ़ा दें। माला अर्पित करते समय ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि इससे परेशानी दूर हो जाएगी।
सुखमय बनेगा दांपत्य जीवन
जो लोग वैवाहिक जीवन से दुखी है वे थोड़ा का काला तिल पीपल पेड़ पर बांध दें। इसके बाद पेड़ की जड़ पर पानी अर्पित करें। इससे वैवाहिक जीवन में आ रही बांधाएं जल्द ही दूर हो जाएगी।
घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि
इस दिन पुष्प नक्षत्र में एक लोटे जल में थोड़ी सी चीनी डालें। इसे पीपल पेड़ की जड़ पर चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय ‘ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है।
कार्यक्षेत्र में मिलेगी
जो लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं वे शनिवार के दिन काला कोयला बहते जल में प्रवाहित करें। इस दौरान ‘शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें। मान्यता है