चंडीगढ़ (ACN): इस समय शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सरकार ने कच्चे अध्यापकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें, अब इन अध्यापकों को पक्का होने के लिए लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, सरकार ने इन्हें पक्का करने की बात सामने रखी है।
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई 2023 को सरकार शिक्षा विभाग में कार्यरत 12,500 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने वाली है। इस बात की जानकारी खुद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर कहा कि शिक्षा विभाग में काम कर रहे कच्चे अध्यापकों को पक्का करने की सभी प्रक्रियाएं उनकी देखरेख में पूरी हो रही हैं। जानकारी के लिए अध्यापकों को रैगुलर करने का यह फैसला पहले से ही लिया गया था।
Chief Minister @BhagwantMann will hand over the service confirming letters to 12,500 contractual teachers working in the Education Department on Friday 28th July 2023. School Education Minister @HarjotBains divulged the information.
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) July 21, 2023
28 जुलाई को सरकार सौंपेगी नियुक्ति पत्र
बता दें, शिक्षा प्रोवाइडर, ई.जी.एस., ए.आई.ई. स्पैशल इनक्लूसिव टीचर और आई.ई. वालंटीयरों को सेवाएं पक्की करने संबंधी आर्डर 28 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने लिखा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि अब अध्यापकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने इन अध्यापकों को बधाई दी है। इस दौरान पंजाब के सीएम मान खुद अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे।