23 C
Amritsar
Friday, November 22, 2024
spot_img

करंट लगने से गाय की माैत

अमृतसर सिटी न्यूज

अमृतसर के इंद्रपुरी गली नंबर 2 में पिछले तीन महीना से बदहाल सीवरेज व्यवस्था के चलते सीवरेज का गंदा पानी गलियों में भरा है जिसके कारण कई लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आगे वही ताजा मामला वीरवार की सुबह का है गली में भरे गंदे पानी के बीच लगे बिजली के मेट्रो के बॉक्स में करंट आने से एक गाय की मौत हो गई हालांकि गाय को लेकर जा रहा उसका मालिक रिशु बाल बाल इस करंट के चपेट में आने से बच गया लेकिन वह अपनी गाय को नहीं बचा सका रिशु ने कहा कि कई महीनो से सीवरेज प्रणाली बंद है बार-बार नगर निगम को कहा जाता है लेकिन नगर निगम के सिर पर ज़ुं तक नहीं रहती वह कहते हैं लोग मरे या जिए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि शिवराज साफ करवाने के लिए मशीनों की जरूरत है और उन्हें ना तो हलके के विधायक और नगर निगम के अधिकारी मशीन दे रहे हैं और ना ही उनका इस और किसी का ध्यान पड़ रहा है रिशु कहां की यह इलाका लावारिस हो चुका है लोगों की जान भगवान के हाथ में है क्योंकि ना तो कोई सरकार नाम की चीज और ना ही कॉरपोरेशन नाम की कोई चीज है वही आपको बता दे की हल्का पश्चिम में सीवरेज सिस्टम का बुरा हाल है इंद्रपुरी में जगह-जगह गंदे पानी के छप्पर लग चुके हैं और गालियां गंदे पानी से डूब चुकी है लेकिन ना तो नगर निगम और ना ही सरकार का ईश्वर ध्यान है रिशु ने बिजली बोर्ड से भी मांग की की इस बॉक्स के चलते यहां पर कई बार करंट की मुश्किलें देखने को मिली है लेकिन ना तो बिजली बोर्ड इसकी और ध्यान देता है उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उनको इंसाफ दिलाया जाए और उनका हुए नुकसान का जुर्माना भर जाए

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles