अमृतसर सिटी न्यूज
श्री दुर्गियाना तीर्थ में सारथी कला मंच की और से राम लीला का मंचन करवाया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष कला मंच की ओर से रमायण पर आधारित प्रस्तुति पशे की जाती है। कलाकारों द्वारा रामलीला से पहले प्रकेटिक्स की जाती है शहर की अलग-अलग जगहों पर रामलीलाएं हो रही है। राम लीला मंचन के दूसरे दिन समाज सेवक धीरज काकडिया एवं वरूण सरीन नें हाजिरी लगवाई व मंच की आैर से उन्हें सम्मानित किया गया।