10 C
Amritsar
Wednesday, November 20, 2024
spot_img

70 साल से ऊपर वृद्धो के लिए वरदान साबित होगी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना: श्रुति विज

ऋषि विहार कैंप के दौरान लगभग 100 वृद्धों के बने कार्ड
अमृतसर, 11 नवम्बर (गौरव अरोड़ा): देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से आयुषमान स्वास्थ्य बीमा योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी के 5 लाख तक का फ्री इलाज की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए भाजपा महिला मोर्चा अमृतसर की अध्यक्ष श्रुति विज व वार्ड नंबर 10 (पुरानी 12) की इंचार्ज की अध्यक्षता में ऋषि विहार में दो दिवसीय कैंप समाप्त हुआ। कैंप के दौरान लगभग 100 वृद्धों की ओर से कैंप का लाभ उठाया गया। इस दौरान विधवा/बुढ़ापा पेंशन के फॉर्म्स भी भरे गए। हल्का उत्तरी के इंचार्ज सुखमिंदर सिंह पिंटू व नॉर्थ बायपास मंडल के अध्यक्ष किशोर रैना विशेष रूप से पहुंचे।
इस दौरान संबोधित करते हुए श्रुति विज ने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर सभी के लिए शुरू की गई यह सुविधा उन सभी परिवारों के लिए वरदान है जिनके घरों में बुजुर्ग इलाज से वंचित हैं। इस अवस्था में बुजुर्गों की देखभाल तो घरों में आवश्यक हो जाती है लेकिन जब उन्हें बीमारी के कारण अस्पतालों का रूप करना पड़ता है तो परिवारों के पास पर्याप्त धन न होने के कारण बुजुर्ग हमसे छिन जाते हैं। यह सुविधा बुजुर्गों को जहां पर्याप्त इलाज की संभावनाएं पैदा करेगी वहीं उनकी दीर्घायु भी करेगी। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि देश के सभी वृद्ध नागरिको का आशीर्वाद उन्हें आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के रूप में मिल रहा है।
उन्होंने आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसी लड़ी में दूसरा दो दिवसीय कैंप 16/11/2024 (शनिवार) और 17/11/2024 (रविवार) गुरुद्वारा कलगीधर के नजदीक, डायमंड एवेन्यू मजीठा रोड व तीसरा कैंप 23/11/2024 (शनिवार) और 24/11/2024 (रविवार) श्री वेंकटेश्वर धाम (तिरुपति बाला जी मंदिर) के सामने लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग इन कैंपों का लाभ लेना चाहते हैं वह यहां पर पहुंचकर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाएं। इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रमुख प्रमोद महाजन, जिला आई.टी कन्वीनर प्रो. भनोट, नॉर्थ बायपास मंडल सीनियर सिटीजन सैल के अध्यक्ष विजय वर्मा, रजनीश शर्मा, चंद्र मोहन, नरिंदर जौली सोनू, शिवाय महाजन, रवि आहूजा, अश्वनी पराशर, विजय राणा, दीपक जोशी, गौरव अरोड़ा, सुधीर रतन, अमित गुप्ता, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles