अमृतसर सिटी न्यूज 15 नवबंर (रिधिमा शर्मा) ः पंजाब के इस समय हालात काफी खराब चल रहे हैं, सभी शहरों में प्लयूष्ण स्मॉग से लोगों का बुरा हाल हुआ पड़ा है लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। पंजाब इस समय स्मॉग एवं धुंध की चादर में लिपटा हुआ है लोग सोच रहे हैं कि यह धुंध है लोकिन आसमान में प्लयूष्ण फैला हुआ है लोगों की आंखों में जलन हो रही है। लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। पंजाब में बारिश पड़ने के भी आसार हैं।
दीवाली के पटाखों का प्लयूष्ण एवं पराली जलाने से सारा प्लयूषण फैला हुआ है चंडीगढ का तो इस समय बहुत बुरा हाल हुआ पड़ा है। एयरपोर्ट पर फ्लाइटे रद्द हो रही हैं ट्रेन देरी से पहुंच रही हैं।