विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 03:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।”
डोनाल्ड ट्रम्प बोले- भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी: रातभर दोनों को समझाया, समझदारी भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं ।पाकिस्तान ने भारत के साथ सीजफायर का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने शनिवार शाम 5.30 बजे सोशल मीडिया पर लिखा- भारत और पाकिस्तान तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं।
पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।पाकिस्तान ने सभी तरह की फ्लाइट के लिए अपना एयरस्पेस खोल दिया है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। देश के सभी एयरपोर्ट उपलब्ध हैं।