26.6 C
Amritsar
Friday, August 1, 2025
spot_img

लोहारका फ्लाइओवर की जांच करने पहुंचे सांसद गुरजीत औजला

अमृतसर। सांसद गुरजीत सिंह औजला आज लोहारका फ्लाइओवर  के कंस्ट्रक्शन वर्क का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस पुल के डिजाइन को चेंज करवाने के लिए उनकी सालों की मेहनत रंग ला रही है और आने वाली जनरेशन के लिए बेहतरीन तोहफा होगा। उन्होंने इस दौरान गंदे नाले के मामले पर जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में जब भी उन्हें प्रोजेक्ट बनाकर दे दिया जाएगा वो उसे केंद्र सरकार के समक्ष पेश करके बजट लाएंगे। सांसद गुरजीत सिंह औजला आज पूर्व मंत्री डा.राज कुमार के साथ लोहरका फ्लाइओवर का जायजा लेने पहुंचे। इस पुल का काम पिछले काफी समय से बंद था और जून महीने के अंत में फिर से बनना शुरु हुआ है। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि इस पुल की एक तरफ रंजीत एवेन्यू है और दूसरी तरफ भी लाखों की आबादी वाला इलाका लोहारका है जहां तकरबीन 5 स्कूल हैं। ऐसे में पुल का पिल्लरों पर होना जरुरी थी जिसके कारण ही इसका निर्माण कार्य रुका हुआ था लेकिन वह ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस पुल के पिल्लरों के निर्माण के लिए मंजूरी दी और अब फिर से काम शुरु हो चुका है और तकरीबन एक साल के अंदर यह पुल लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने इस दौरान गंदे नाले के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि यह काम स्टेट सरकार का है। उनका काम केंद्र से बजट पास करवाना है लेकिन जब तक स्टेट सरकार या भी अमृतसर प्रशासन उनके पास प्रोजेक्ट नहीं देंगे वो उसे पास कैसे करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस नाले के लिए एक कंसलटेशन कमेटी बनाई जानी चाहिए जिसमें सांसद, मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हों जो कि इसे हर महीने रिव्यू करें और फिर एक बेहतरीन प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र के समक्ष पेश करें। उन्होंने कहा कि हर बार होने वाली दिशा कमेटी की बैठक में गंदे नाले, भगतां वाले डंप और अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाती है और प्रशासन के अधिकारियों को भी सही तरीके से काम करने और विकास कार्य के लिए कहा जाता है। उन्होंने कहा कि वह अमृतसर के हर निवासी के लिए वचनबद्ध है और गुरु नगरी का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles