25.8 C
Amritsar
Friday, August 1, 2025
spot_img

सरकारी आईटीआई रंजीत एवेन्यू में स्किल प्रतियोगिता का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

अमृतसर 1-7-(ACN):- तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसारसरकारी आईटीआई रंजीत एवेन्यूअमृतसर में एक ज़ोन स्तरीय स्किल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया था । आज इस कार्यक्रम में विजेता छात्रों को उनके प्राचार्यों एवं प्रशिक्षकों की उपस्थिति में श्री रोहित गुप्ता (एडीसीअमृतसर)श्री लवतेश सिंह सचदेव डायरेक्टर नोवेल्टी ग्रुप (चेयरमैनआईएमसी)एवं सुश्री प्रियंका गोयल (निदेशकगोबिंद यार्न एवं सदस्यआईएमसी) द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। यह सारा कार्यक्रम सरकारी आई टी आई के प्रिंसिपल इंजीनियर संजीव शर्मा और वहाँ के स्टाफ  श्री विजय कुमार  ट्रेनिंग ऑफिसर और नवदीप सिंह वेल्डर इंस्ट्रक्टर के नेत्रत्व में हुआ । इस अवसर पर  प्रिंसिपल आईटीआई लोपोके (श्री जतिंदर सिंह)पट्टी (श्री विजय कुमार)अजनाला (श्री गुरप्रीत सिंह)बाबा बकाला (श्री सुखदेव सिंह)रणीके (श्री गुरप्रीत सिंह)बेरीगेट (श्री नवजोत सिंह ढूत) एवं दयानंद ,सरहालीरामतीर्थकैडगिल एवं जंडियाला आईटीआई के प्राचार्य/प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के साथ-साथ सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित कियागया।इस अवसर पर  हर साल की तरह श्री शाम लाल शर्मा,श्री धर्मजीत शर्मा और सुजीत शर्मा जी की तरफ़ से आम,पीपल,नीम के पोड़े लगाए गए और सब स्टूडेंट्स और स्टाफ को लड्डू खिलाए गए

 

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles