अमृतसर, 8/7(ACN):- आज निगम सफाई कर्मचारी यूनियनों द्वारा सफाई कर्मचारियों का सेवा रिकॉर्ड IHRMS पोर्टल पर अपलोड करने के लिए अतिरिक्त आयुक्त सुरिंदर सिंह का धन्यवाद किया गया।नगर निगम द्वारा कर्मचारियों का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का कार्य नगर निगम आयुक्त गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों के तहत अतिरिक्त आयुक्त सुरिंदर सिंह, डॉ. रमा और अधीक्षक नीरज भंडारी के नेतृत्व में किया गया। इस पहल के माध्यम से सरकारी कर्मचारी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के जरिए IHRMS ऐप डाउनलोड कर केवल एक क्लिक में अपनी वेतन पर्ची प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, कर्मचारी अपनी वार्षिक तरक्की, एसीपी, नामांकन आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।अतिरिक्त आयुक्त सुरिंदर सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से निगम कर्मचारियों का सेवा रिकॉर्ड IHRMS पोर्टल पर अपलोड करने की मांग की जा रही थी, जिसके लिए अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि अब किसी भी कर्मचारी का सेवा रिकॉर्ड या फाइल गुम नहीं होगी और कर्मचारियों को वेतन पर्ची लेने के लिए क्लर्क के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।अब सेवा रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से सभी कर्मचारी अपने मोबाइल नंबर को ऐप से जोड़कर अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से अपना सेवा रिकॉर्ड स्वयं देख सकते हैं। और अब वेतन भी IHRMS पोर्टल के जरिए तैयार की गई वेतन पर्चियों के अनुसार ही मिलेगा ।