एसीएन ,नैशनल
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दशहरे के शुभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश बिलासपुर में AIIMS का उदघाटन किया। इसके उदघाटन से हिमाचलवासियों को काफी फायदा होगा। जबकि भाजपा को भी आगामी विधानसभा चुनावों में इसका लाभ होगा, केन्द्र ने अब जिन जगहों पर चुनाव होने वाले हैं उन क्षेत्र कों निशाने पर रखा है व आये दिन लोगों को कई प्रोजैक्ट मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में 3650 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे।
AIIMS की अधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी। भाजपा ने इसे अपने कार्यकाल में पूरा किया व लोगों से किया वायादा भी पूरा किया है। बिलासपुर एम्स का निर्माण 1470 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसमें 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग होंगे, 18 अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा कक्ष, 750 बिस्तर, जिनमें 64 आईसीयू वाले बिस्तर होंगे। यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है और इसमें चौबीसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
अब हिमाचल के लोगों को सेहत सुविधाओं के लिए बाहरी राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा इससे पहले लोग सेहत सुविधाओं के लिए ज्यादातर चंडीगढ पीजीआई, डीएमसी लुधियाना दिल्ली अन्यक्षेत्रों में जाते थे लेकिन अब हिमाचल को प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी सौगात दी है।