एसीएन
नवम्बर माह में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये है। पहाड़ी राज्यों की बात करें तो वहां पर बर्फबारी शुरू हो गई है। श्री नगर, कुल्लू मनाली,उतराखंड ,शिमला में भी बर्फवारी के साथ-साथ् सनो फ्लो पड़ रही है। नबम्बर महींने में सर्दी शुरू होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सर्दी अपने पूरे तेवर दिखायेगी।
उतराखंड बद्रीनाथ से भी तस्वीरें सामनें आई है जिसमें बद्रीनाथ मंदिर के आस-पास का सारा एरिया बर्फ से ढका हुआ है। बर्फबारी होने के बावजूत श्रदालू माथा टेकने आ रहे हैं।