एसीएन नैशनल डेस्क
गुजरात चुनावों के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के उपर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति के ‘मॉडल’ का अर्थ भाई-भतीजावाद, जातिवाद, संप्रदायवाद और वोट बैंक की राजनीति है। कांग्रेस ने ना सिर्फ गुजरात को बल्कि पूरे देश को बर्बाद कर दिया।
गुजरात विधान सभा चुनावों को लेकर भाजपा के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।गुजरात के अंदर चुनावी मंचों पर गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह आदि कई नेता कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के उपर जमकर बरस रहे हैं।
गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान एक और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा।