वृंदावन (ACN): दुनियाभर में भगवान श्रीकृष्ण के लाखों भक्त है। ऐसे में सालभर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती है। लोग मंदिर में बहुत सी चीजें चढ़ाते भी है। मगर इस बार मंदिर से एक अलग बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बांके बिहारी के एक भक्त ने उन्हें करीब 1.5 किलो वजन का सोने का हार चढ़ाया है।
नाम न बताने की रखी शर्त
हार भेंट करने वाले इस भक्त ने मंदिर परिसर के आगे यह शर्त रखी हैं कि किसी को उसका नाम न बताया जाए। वह भक्त नहीं चाहता है कि किसी को यह बात पता चले।
85 लाख रूपए का हार
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम शयनभोग सेवा के समय मंदिर में रायपुर के एक परिवार दर्शन के लिए आया। भक्त ने सेवायत से ठाकुर जी को सोने का हार पहनाने की प्रार्थना की। इस दौरान वहां पर भारी मात्रा में संगत आई हुई थी। ऐसे में 85 लाख रूपय का कीमती हार देखकर हर कोई हैरान रह गया। बता दें, करीब 1 मास में तैयार हुए हार को दिल्ली के ज्वैलर्स से बनवाया गया। बताया जा रहा है कि इस हार का डिजाइन ठाकुर जी के भक्त ने खुद किया था।
रखी यह शर्त
ठाकुर जी को हार चढ़ाने वाले भक्त ने मंदिर प्रबधन से उसका नाम गुप्त रखने की प्रार्थना की है। इस बारे में बात करते हुए मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने कहा कि उन्हें बांके बिहारी मंदिर में सोने का हार चढ़ाने की सूचना मिली है। वहीं मंदिर कमेटी के नियम मुताबिक मंदिर सेवा के समय जो ठाकुर जी को चढ़ावा चढ़ा है वह सेवायत के खाते में ही पहुंचता है।