पंजाब (ACN): इस समय पंजाबभर भारी बरसात का सामना कर रहा है। ऐसे में राज्यभर में बाढ़ ने कहर मचा रखा है। वहीं अब बाढ़ के कहर के बाद अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राज्य में डेंगू भारी मात्रा में फैलना शुरू हो गया है।
बढ़े डेंगू के केस
मिली जानकारी के अनुसार, शहरी इलाकों में तेजी से डेंगू की बीमारी फैल रही है। ऐसे में रोजाना इसके कई मामले सामने आ रहे हैं। बीते कुछ समय के मुकाबले अब डेंगू के मरीजों में इजाफा हुआ है। वहीं खबरों की माने तो इस बीमारी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।
इस जिले से 70 के करीब डेंगू मरीज
जानकारी के लिए बता दें, पंजाब का बठिंडा जिला डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित माना जा रहा है। यहां पर 70 के करीब डेंगू के मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा होशियारपुर, फिरोजपुर, कपूरथला, संगरूर आदि जिलों में भी डेंगू के केस पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को कर रही जागरुक
पंजाब को इस संकट से बचाने के लिए टीमों का गठन किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहरों के विभिन्न इलाकों में जाकर लारवा नष्ट करने का काम कर रही है। इसी के साथ वे लोगों को डेंगू से बचने के लिए जागरुक भी कर रही है। टीमें लोगों को साफ-सफाई से जुड़ी बातें बता रही है ताकि मच्छर पैदा होने की स्थिति ही न आए।