पंजाब (ACN): राज्यभर में बारिश का कहर होने से मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। ऐसे में पंजाब के हालात देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में आने वाले 2-3 घंटों के लिए यैलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग का कहना है कि बरनाला, संगरूर, मोगा, मानसा, फिरोजपुर जिलों में मध्यम बरसात के आसार है।
केंद्र के साइंटिस्ट ने कही यह बात
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र के साइंटिस्ट बी-ए.के सिंह ने कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव है। ऐसे में उन्होंने राज्य के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।
उनके मुताबिक आने वाले 24 घंटों में बरसात होने के आसार है। इसी के साथ लॉन्ग फोरकास्ट में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेस हो सकता है। अगर यह चंडीगढ़ पहुंचेगा तो इसके अभी साफ होने के आसार नहीं है। वे उसे ऑब्जर्व कर रहे हैं। उनका कहना है कि शुक्रवार तक स्थिति का कुछ पता चल सकता है।
साइंटिस्ट के अनुसार, कई बार डिस्टबैंस नॉर्थ से निकल जाते हैं। इसी स्थिति में यह कहा नहीं जा सकता है कि इसका असर आने वाले दिनों में कैसा रहेगा।