एसीएन
अमृतसर बस स्टैंड पर उस समय हंगामे की स्थिती बन गई जब लोग बस स्टैंड पर धरना देकर नारे बाजी लगानी शुरू कर गये। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पंजाब रोडबेज के जरनल मैनेजर द्व्ारा लोगों को तंग परेशान किया जा रहा था । लोगों ने उनपर पैसे लेने के आरोप लगाये। उनके द्वारा कोईपत्र निकाला था कि बस स्टैंड के अंदर जो चाय की दुकाने है उन्हें खाली कर दो लेकिन लोग जब धरने पर बैठे व मुर्दाबाद के नारे लगे तो जीएम को वहां पर आना पड़ा वहीं मौके पर बस स्टैंड चौकी की पुलिस भी पहुंची व लोगों को शांत करवाने के लिए जी.एम द्वारा कहा गया कि जो उनके द्वारा पत्र निकाला गया है उसे रद्द कर दिया जाएगा। जिसके उपरांत लोगों नें अपना धरना समाप्त किया।