अमृतसर सिटी न्यूज़
शहर में इस समय ट्रैफिक सिस्टम चरमरा गया है। एक तरफ त्योहारी सीजन दूसरी तरफ सड़कों पर लंबा जाम लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है सुबह कामकाज पर निकलने वाले लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। शहर की ट्रैफिक पुलिस केवल चालान काटने में लगी हुई है ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है।
शहर की मुख्य सड़कों पर अवैध रेहडिया लगी होने के कारण भी जाम लग रहे हैं दूसरी ओर मास्टर ट्रैफिक प्लान ना होने का कारण भी यह समस्या बनी हुई है ।शहर के हाल गेट रियालटो चौक कचहरी चौक लारस रोड फॉरेस्ट चौक अंदुरून शहर में कोई व्यक्ति चौपहिया वाहन लेकर जाता है तो वह घंटों वहां पर फंसा रहता है ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान काटने में लगी रहती है बाल लोग जाम में फंसे रहते हैं।
अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में लोगों को घरों से वाहन निकालना मुश्किल हो जाएगा। दोपहर के समय जब स्कूलों में बच्चों को छुट्टी होती है तू सड़कों पर कई लंबा जाम लग जाता है