28.3 C
Amritsar
Friday, August 1, 2025
spot_img

Amritsar Update दुश्मन देश को जवाब देना जरुरी था – सांसद औजला

अमृतसर सिटी न्यूज (गगन)  सांसद गुरजीत सिंह औजला आज अजनाला हल्के में लोगों से और दुकानदारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि बेशक यह कठिन समय है लेकिन दुश्मन देश को जबाव देना भी जरुरी था। अब सबका फर्ज बनता है कि मिलजुल कर इस समय से बाहर निकलें और घबराएं नहीं।

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज सरहद इलाके अजनाला के गावों में दौरा किया और लोगों को हौंसला दिया। उन्होंने अजनाला चौक में मार्किट में दुकानदारों से भी बात की। उन्होंने इस दौरान कहा कि वह अजनाला के तकरीबन हर कस्बे में जाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे भी हालात हों घबराने की जरुरत नहीं है जो हालात अन्य लोगों के लिए हैं वही उनके लिए भी हैं लेकिन फिर भी वह परिवार सहित हर मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि भारत के आप्रेशन सिंधूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की और फिर उन्हें बताया गया कि किन लोगों को किस वजह से मारा गया लेकिन पाकिस्तान ने फिर से नापाक हरकत करते हुए वहां के सभी बड़े लीडर्स उन आतंकियों के जनाजे में जा रहे हैं जो कि बेहद शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि यह धरती हमेशा दुश्मनों से टकराव करती रही है और पाकिस्तान हमेशा ही आतंकवाद फैलाता है और हमारे निर्दोष लोगों को मारता रहा है और वह खुद बारुद के ढेर पर बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें दो दिन हो चुके हैं वह लोगों के बीच ही हैं और लोग उन्हें उल्टा हौसला दे रहे हैं जो कि बेहद प्रशंसनाय है। उन्होंने कहा कि वह कहना चाहते हैं कि लोग आर्मी पर भरोसा रखें। उन्हें अपनी आर्मी पर बहुत नाज है क्योंकि जो भी आर्मी ने पाकिस्तान की हर मिसाइल को डिफ्यूज़ किया है और उनकी शरण में वह पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं।

इससे पहले सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सुबह कंपनी बाग में सैर करने आए लोगों के साथ देशभक्ति के गीत गाए और कहा कि मिलजुल कर इस कठिन समय को पार कर ही लेंगे।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles