17 C
Amritsar
Wednesday, November 20, 2024
spot_img

अमृतसर बल्क स्पलाई स्कीम प्रोजेक्ट का जायजा लेने पहुंचे सांसद औजला

 

अमृतसर 20  (रिधिमा )  सांसद गुरजीत सिंह औजला आज अमृतसर बल्क स्पलाई स्कीम प्रोजेक्ट का जायजा लेने पहुंचे। वल्ला में बन रहे इस प्रोजेक्ट की गंभीरता से जांच करते हुए उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद इसे कामयाब बनाने में साथ दें क्योंकि शहर उनका अपना है और यहां का विकास भी उनके लिए ही है।

सांसद औजला ने विस्तार से वल्ला के पास बन रहे प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ऊपरी बारी दोआब नहर (यूबीडीसी) के पानी को उपचारित करने के लिए वल्ला गांव में 440 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) क्षमता का जल उपचार संयंत्र बनाया जा रहा है।

112 किलोमीटर लम्बी ट्रांसमिशन लाइन जल उपचार संयंत्र से उपचारित जल को ओवरहेड सर्विस जलाशयों (ओएचएसआर) तक पहुंचाएगी।  शहर के विभिन्न स्थानों पर लगभग 88 ओएचएसआर बनाए जाएंगे। ओएचएसआर से जल आपूर्ति नेटवर्क से जुड़े घरों को पानी की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक की ओर से फंड्स दिए गए हैं और इस परियोजना से शहर को 30 वर्षों तक लाभ मिलने की उम्मीद है।

 

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को शुरु होने में अभी 6 महीने का समय लग सकता है लेकिन वह शहर निवासियों से अपील करना चाहते हैं कि यह बेहतरीन प्रोजेक्ट है। गुरु नगरी उनकी अपनी है और अगर यहां विकास कार्य होते हैं तो वह भी उनके लिए हैं। यह प्रोजेक्ट घरों में प्रयोग होने वाले पानी को लोगों तक पहुंचाएंगा और लोग इसका मिसयूज़ ना करें। उन्होंने कहा कि गुरु साहिबों ने पवन गुरु पानी पिता माता धरत महत्त का संदेश दिया था लेकिन आज इंसान ने उसकी तरफ पीठ कर ली है। जिसके लिए जागरुक होना जरूरी है। आज पानी बचाने की भी जरुरत है और पोल्यूशन को भी खत्म करने की जरुरत है जिसके लिए सबको प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि धरती के नीचे पानी लगातार खत्म हो है लेकिन लोग संभल नहीं रहे। इसीलिए ऐसे प्रोजेक्टों को ही सफल बना दें ताकि फर्ज को निभा सकें। उन्होंने इस दौरान धान की बिजाई भी मई जून में करने के लिए कहा ताकि जब बारिश हो तो धान को पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि सबको अपना फर्ज समझना चाहिए और वातावरण के प्रति प्रेम दिखाना चाहिए।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles