सिखों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
अमृतसर। सिखों की ओर से आज हाल गेट के बाहर पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिफ मुनीर और पाकिस्तान का झंडा फूंका गया व प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मौके पर पहुंच कर उनका साथ दिया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने इस दौरान कहा कि देश को बचाने के लिए सिख हमेशा से ढाल बनकर खड़े रहे हैं। पाकिस्तान गलत ब्यानबाजी और सोशल मीडिया पर झूठ फैला रहा है जबकि इंडिया इस समय एकजुट है। पूरा देश एकजुट है। सिखों के पुरखों ने पहले भी मुगलों को घुसने नहीं दिया और अब भी देश की रक्षा के लिए बार्डरों पर डटे हैं।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हर शहर को टारगेट किया जा रहा है और वहीं साथ ही सिखों के खिलाफ झूठा प्रचार भी किया जा रहा है। सांसद औजला ने कहा कि सिखों पर पहले भी प्रहार किए जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले उनके गुरुओं पर प्रहार किए गए, साहिबजादों को भी शहीद किया गया। फिर देश अलग हो गए और बहुत से सिख हिंदू पाकिस्तान में रह गए और हजारों भारत में रह गए। सांसद औजला ने कहा लेकिन आज तक भी जबरन कभी किसी का भारत में धर्म परिवर्तन नहीं किया गया। यहां मुसलमान भी पूरी सुरक्षा के साथ रहते हैं क्योंकि भारत धर्मनिरपेक्ष राज्य है। सांसद औजला ने कहा कि इसके बाद कई बार जंग हुई और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया गया। फिर भी जब पाकिस्तान का पेट नहीं भरा तो नशे की खेप भारत भेजनी शुरु दी और लाखों नौजवानों को नशे से मार दिया। क्योंकि उन्हें पता है कि सिखों के रहते भारत में नुक्सान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने मनसूबे पूरे करने के लिए अलग अलग हथकंडे अपनाता रहा है और अपना रहा है। भारत ने आतंकी ठिकाने खत्म किए लेकिन पाकिस्तान ने गुरुद्वारों , मंदिरों पर हमला किया। पाकिस्तान आतंक को पनाह देता है जबकि कभी भी भारत ने कोई आतंकवादी पाकिस्तान नहीं भेजा। उन्होंने कहा कि लेकिन वह कहना चाहते हैं कि ना तो सिखों ने पहले कभी दुश्मनों को आगे निकलने दिया है और ना ही अब निकलने देंगे।