25 C
Amritsar
Friday, November 22, 2024
spot_img

श्री गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व पर मनमोहक नजारे

अमृतसर सिटी न्यूज

श्री गुरु रामदास जी का 448वां प्रकाश पर्व गुरूनगरी में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। पंजाब सरकार ने गुरूनपर्व को लेकर अमृतसर में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। सोमवार को शहर में नगर कीर्तन निकाला गया । दूसरी आैर श्री दरबार साहिब में हो रही सजावट को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं व अपने कैमरों में कैद कर रहे है। लोग अपने घरों एवं दुकानों में लाइटिंग कर सजा रहे हैं। नगर निगम की आैर से नगर कीर्तन के रास्तों में साफ-सफाई को लेकर पूरे प्रबंध किये गये ।

श्री गुरू रामदाज जी की बसाई गुरूनगरी में कोई भूखे पेट नहीं सोता है श्री दरबार साहिब में २४ घंटे लंगर चलता रहता है। गुरूपर्व पर लाखों की संख्या में श्रदालू नतमस्तक होते हैं। देशों-विदेशों से आने वाले श्रदालूओं के लिए भी खास प्रबंध किये जाते हैं। श्री दरबार साहिब में विदेशों से फूल मंगवाये गए हैं व सभी तरफ मनमोहक सजावट हो रही है। श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी फूलों से सजाया गया है।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles