अमृतसर, 30 मई (ACN):- स्थानीय रणजीत विहार वेलफेयर सोसायटी (रजि.) लुहारका रोड के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए कैप्टन जवाहर सिंह देवगन, महासचिव सुखदेव सिंह पन्नू और कैशियर गुरमीत सिंह कंबोज ने बैठक के दौरान उपस्थित मोहल्ला निवासियों का उन पर दिखाए गए विश्वास के लिए धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि यह टीम लोगों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगी। कैप्टन जवाहर सिंह देवगन कहा कि शेष पदाधिकारियों का चुनाव जल्द ही किया जाएगा और विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित मोहल्ला निवासियों ने जयकारों के साथ इस चुनाव का स्वागत किया और विजयी उम्मीदवारों को सम्मानित किया। लुहारका रोड स्थित रणजीत विहार वेलफेयर सोसायटी एक सामाजिक संगठन है जो मोहल्ले के सर्वांगीण विकास और लोगों की समस्याओं के सामूहिक समाधान के लिए यहां के निवासियों द्वारा बनाया गया है। इस सोसायटी का गठन वर्ष 1997 में बुद्धिजीवी व प्रगतिशील लोगों की रचनात्मक सोच के अनुसार किया गया था, जोकि विधिवत रूप से सरकार के पास पंजीकृत है। सोसायटी की सदस्यता मोहल्ले में रहने वाले स्थाई निवासियों के पास है, जो लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कर कमेटी बनाते हैं। यह कार्यकारिणी कमेटी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पंजाब में किसी भी सरकार के समक्ष अपने मुद्दों/समस्याओं को उठाकर मोहल्ले के सर्वांगीण विकास के लिए काम करती है। गुरुद्वारा संगत साहिब के लंगर हॉल में आयोजित आम सभा की बैठक में पिछली कमेटी का लेखा-जोखा लिया गया। नई कमेटी के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से अपने नामांकन पत्र जमा करवाने के लिए कहा गया। सोसायटी के चुनाव के लिए केवल तीन नामांकन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कैप्टन जवाहर सिंह देवगन, महासचिव पद के लिए सुखदेव सिंह पन्नू तथा कैशियर पद के लिए गुरमीत सिंह कंबोज शामिल हैं। जिसके चलते चुनाव कमेटी पैनल ने कहा कि अब मतदान की आवश्यकता नहीं है तथा चुनाव पैनल ने बड़ी संख्या में मोहल्ला निवासियों की मौजूदगी में तीनों उम्मीदवारों को बिना किसी मुकाबले के विजेता घोषित कर दिया। इस अवसर पर सुखविंदर सिंह तेरा व अन्य उपस्थित थे।