14 C
Amritsar
Saturday, November 23, 2024
spot_img

लुधियाना फैक्ट्री में लगी आग का सीसीटीवी फुटेज से सामने आया सच

लुधियाना (ACN): लुधियाना के हैबोवाल के इलाके लक्ष्मी नगर की एक तिमजिला हौजरी फैक्ट्री में आग लगने की बात सामने आई थी। इस केस ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। बता दें, इस केस में पुलिस ने धारा 436, 427 के तहत शिकायत दर्ज की है।

फैक्ट्री के मालिक उमेश वशिष्ठ ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते कहा था कि उनकी वशिष्ठ होरी नामक फैक्ट्री है। फैक्ट्री गली नंबर 11 में है, जहां लेडीज कोट बनाए जाते हैं। मगर 20 फरवरी दोपहर करीब 2.50 मिनट पर वहां अचानक आग लग गई। इसके कारण उनका 50 लाख का माल और बिल्डिंग का नुकसान हो गया।

कैमरे से सामने आया सच

बता दें, फैक्ट्री में कैमरे लगे हैं। ऐसे में जब कैमरे की फुटेज चैक की गई तो इसमें आया कि अचानक से फैक्ट्री में आग नहीं बल्कि किसी नाबालिक ने उसमें खुद आग लगाई है। वह नाबालिक वहां काम करते अपने पिता को खाना देने आया था। बच्चे के हाथ में एक माचिस थी। उसने खेल-खल में जलती तीली कपड़ों के ऊपर फेंक दी। ऐसे में एक्शन में आई पुलिस मामले की जांच में जुटी है ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles