16 C
Amritsar
Saturday, November 23, 2024
spot_img

सभी धर्मों के लोग आपसी सद्भाव और प्रेम से रहें : चेयरमैन प्रो. नाहर, डा. थोबा

 

अमृतसर :

पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन प्रो. इमैनुअल नाहर ने कहा कि पंजाब सहित पूरे देश में भाईचारक सांझ स्थापित करने के लिए हर धर्म के लोगों को आगे आना चाहिए। सभी धर्मों के लोग आपसी सद्भाव के साथ रहें, यह जरूरी हैं। इससे एक दूसरे के प्रति प्रेम का भाव पैदा होगा और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होगी। प्रो. नाहर छेहरटा बाइपास पर सभी धर्मों के लोगों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। यह बैठक अल्पसंख्यक आयोग की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डा. प्रभजीत सिंह के आवास पर हुई। इसमें मुख्य मेहमान के रूप में प्रो. नाहर और आयोग के सदस्य डा. सुभाष थोबा शामिल हुए।
चेयरमैन प्रो. इमैनुअल नाहर ने कहा कि पंजाब में अमन शांति बनाए रखने के लिए हमें सभी धर्मों के भाईचारे को आपसी साझ बनाकर रखनी होगी। इस मीटिंग में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। इस मौके पर एडवाइजरी कमेटी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रभजीत सिंह की ओर से चेयरमैन प्रो. नाहर व डा. सुभाष थोबा का नियुक्ति देने पर धन्यवाद किया। इस दौरान अमृतसर मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन व माता गुजरी चेरीटेबल सोसाइटी के सदस्यों की ओर से प्रो. नाहर व डा. सुभाष थोबा का स्वागत किया गया।
बैठक एसोसिएशन के प्रधान डा. जसप्रीत सिंह, उपप्रधान डा. गुरप्रीत सिंह, पादरी कमल बिन शान, अजय भल्ला, बलविंदर सहोता, डा. चीमा, ईसादास टोनी प्रधान, सर्बजीत रंधावा सेक्रेट्री डाक्टर प्रभ सिंह, वित्त सचिव डा. सुरजीत सिंह, सलाहकार डा. सुरिंदर सिंह, सीनियर कार्यकारिणी सदस्य डा. गुरमेज सिंह, डा. रशपाल सिंह, डा. परमजीत सिंह, डा. जसपाल सिंह हैपी, डा. पंकज, अमृतपाल सिंह, डा. गुरबख्श सिंह, डा. भूपिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles