चंडीगढ़ (ACN): बीते कई दिनों से बारिश के चलते राज्यभर के कई जिलों में बाढ़ आ गई। इसके चलते लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। वहीं कई गांवों के बाढ़ की चपेट में आने से उन्हें खाली किया गया। पंजाब के बिगड़ते हालातों को देखते हुए पंजाब सरकार ने कैबिनेट मीटिंग बुलाने का ऐलान किया है।
इस दिन होगी मीटिंग
बताया जा रहा है कि सीएम ने 27 जुलाई को कैबिनेट मीटिंग बुलाने का ऐलान किया है। मीटिंग 27 जुलाई, दिन गुरुवार की सुबह 11.30 बजे होगी। बैठक पंजाब सिविल सचिवालय में आयोजित होगी। बता दें, इस मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर बात करके उसका हल करने का फैसला लिया जाएगा।
बाढ़ इलाके में दौरा कर रहे मान सरकार के मंत्री व विधायक
बता दें, पंजाब के सीएम, मंत्री व विधायक लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। वे लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।