30.9 C
Amritsar
Monday, August 4, 2025
spot_img

CM मान ने विभिन्न विभागों में युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, इन पार्टियों पर कसा शिकंजा

पंजाब (ACN): आज मान सरकार ने लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। बता दें, सीएम मान ने मिशन रोजगार के तहत आज अलग-अलग विभागों में करीब 252 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। चंडिगढ़ के नगर निगम दफ्तर में हुए समागम के समय सीएम मान ने युवाओं को मैरिट के आधार पर नियुक्ति पत्र बांटें।

पंजाब में खुलेंगे UPSC के सैंटर

सीएम मान ने कहा कि सिफारिशों वालों को सरकारी नौकरियां मिलती आई है। मगर अब मैरिट वालों को आगे रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए किसी को सिफारिश या रिश्वत देने की जरूरत नहीं है। वहीं आप पार्टी आते ही आम आदमी क्लीनिक खोलने का फैसला किया गया था, जिसे सरकार ने पूरा करके दिखाया। ऐसे में सीएम ने पंजाब में यूपीएससी के 8 कोचिंग सैंटर खोलने की घोषणा की थी। इसी के साथ सैंटर में लाइब्रेरी होस्टल भी होगा, जहां किताबों को पढ़कर युवा अवसर बनेंगे।

SAD-BJP पर सीएम मान ने किया हमला

सीएम ने SAD-BJP के गठजोड़ की बात पर हमला बोलते हुए कहा कि हारे गए लोग कुर्सी पाने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पंजाब के लिए काम कर रहे हैं। इसी के साथ सीएम मान ने पंजाब से बाहर गए व्यापार को राज्य में वापिस लाने की भी बात की।

 

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles