34.4 C
Amritsar
Monday, August 4, 2025
spot_img

CM मान खुद बंद करवाने आएंगे यह Toll Plaza, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

बाघापुराना (ACN): मान सरकार ने कई टोल प्लाजा बंद करवाए हैं। वहीं कई बार तो खुद सीएम मान भी इसे बंद करवाने में वहां पहुंचे थे। इसी ही एक और बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सीएम मान चंद पुराना टोल प्लाजा बंद करवाने के लिए खुद आ रहे हैं।

पुलिस ने किए कड़े सुरक्षा प्रबंध

टोल प्लाजा बंद करवाने के लिए सीएम मान के खुद आने से पहले पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। उन्होंने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रमुख जे इलेनचेलियन, डीएसपी जयजयोत सिंह के आदेशों पर पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। इससे सीएम साहिब की अच्छे से सुरक्षा हो पाएगी।

ट्रैफिक को सही चलाने के लिए विशेष प्रबंध

वहीं इस दौरान ट्रैफिक को सही तरीके से चलाने के लिए भी खास प्रबंध कर दिए गए हैं। प्रशासन ने वीआईपी गाड़ियों के लिए खासतौर पर पार्किंग का प्रबंध किया है। इसतरह किसी को आने-जाने में अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं भारी मात्रा में फोर्स की ड्यूटी चंद पुराने के आसपास की मेन सड़कों के चौंक के पास लगाई गई है।

 

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles