अमृतसर सिटी न्यूज
देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही हैं । वहीं मौसम विभाग ने भी कई राज्यों में येलो एर्लट किया हुआ है। अगर इस सीजन की बात करें तो देश के कई राज्यों में जमकर मानसून बरसे हैं वहीं कई इलाकों में बाढ़ की स्थिती भी पैदा हुई है। पहाड़ी राज्यों की बात करें तो कई जगह बादल फटे हैं व कईजगह पहाड़ गिरने की खबरें भी सामने आई हैं। लेकिन सितम्बर माह के अंतिम में कई राज्यों में बारिश ने अपना कहर जमकर बरसाया जिससे किसानों को भी काफी नुक्सान हुआ है। जिन राज्यों में धान की फसल होती है उनमें किसानों के खेतों में पानी खड़ा हो गया है, जिससे धान की फसल खराब हो रही है।
सितम्बर महींने में दिल्ली एन.सी.आर.के साथ-साथ पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश वहीं यू.पी ,उतरा्रखंड, बिहार.मध्यप्रदेश सहित 21 राज्यों में बारिश ने अपना कहर बरपाया है।
अमृतसर में भी बारिश जमकर बरसी जिसके कारण सड़कों पर घुटनों तक पानी आ गया। वहीं पंजाब की कई स्मार्ट सिटीयों का बुरा हाल देखने को मिला सीवरेज सिस्टम ठप्प होने से लोगों के घरों के अंदर पानी आ गया।