7th Pay Commission के आधार पर वेतन पाने वाले देशभर के केंद्रीय कर्मचारी-अधिकारी और पेंशनभोगी त्योहारों के इन दिनों में महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में संधोधन का इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि कई सालों से हर साल इसी वक्त महंगाई भत्ते में संशोधन घोषित किया जाता रहा है, ताकि त्योहारों के बीच सरकारी कर्मियों के पास कुछ अतिरिक्त रकम आ जाए. इस साल भी नवरात्रि के अवसर पर DA Hike की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे कर्मियों को शायद बुधवार को अच्छी ख़बर मिल जाए, हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
दरअसल, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिन्ज़ो आबे के अंतिम संस्कार में शिरकत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में हैं, इसलिए कैबिनेट की बैठक बुधवार को उनके लौटने के बाद आयोजित की गई है. इस कैबिनेट बैठक का एजेंडा फिलहाल सार्वजनिक नहीं है, लेकिन माना जा रहा है DA Hike का मुद्दा मंज़ूरी के लिए इसके एजेंडा में हो सकता है, क्योंकि यह परम्परा पिछले बहुत-से सालों से बरकरार है. चूंकि हर साल नवरात्रि और इसके बाद लगातार आने वाले त्योहारों से पहले महंगाई भत्ते में संधोधन कर दिया जाता है, इसलिए यह मुद्दा एजेंडा में होने की संभावना काफी प्रबल है.