जालंधर (ACN): सावन का महीना आरंभ हो चुका है। इस दौरान भारी संख्या में भक्त मां चिंतपुर्णी के दर्शन करने भी जाते हैं। ऐसे में इस दौरान भारी मात्रा में श्रद्धालु जाते हैं। इसी बीच इस भक्तों के लिए एक बड़ी व राहत भरी खबर सामने आई है।
पंजाब सरकार ने दिया तोहफा
बता दें, आदमपुर में फ्लाईओवर के नीचे वाली सड़क बनकर तैयार हो गई है। जानकारी के लिए बता दें, जालंधर लोकसभा सीट के उप-चुनाव के समय आप पार्टी के सांसद सुशील रिंकू ने इस सड़क को बनाने का वादा किया था। उस समय पंजाब के सीएम भगवंत मान भी वहां मौजूद थे। अब वो सड़क पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई।
सांसद रिंकू ने कही यह बात
इस बारे में बात करते हुए सांसद रिंकू ने कहा कि बीते 5 सालों से यह सड़क खराब थी। इसके कारण आदमपुर मार्ग से निकलना काफी मुश्किल होता था। वहीं इसी रास्ते से होकर लोग माता चिंतपुर्णी के दर्शन करने जाते थे। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। मगर अब सड़क का निर्माणकार्य पूरा हो गया है। ऐसे में अब भक्त बिना परेशानी व जल्दी ही माता के दर्शनों के लिए जा सकते हैं। बता दें, माता के दर्शनों के लिए देश ही नही बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं।