17 C
Amritsar
Tuesday, March 11, 2025
spot_img

SGPC की बैठक में इस मुद्दे पर छिड़ी चर्चा, लिया यह बड़ा फैसला

पंजाब (ACN): आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की मीटिंग थी। बताया जा रहा है कि मीटिंग अब खत्म हो चुकी है। इस दौरान कमेटी मैंबर ने खासतौर पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के मुद्दों पर बात की।

मीटिंग के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

मीटिंग के बाद कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि सिख विद्वानों ने किस मुद्दे पर चर्चा की। इसके बाद कमेटी ने सर्व सम्मति से यूसीसी को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि देश में इसकी जरूरत नहीं है। इसका देश में होना सिख व अन्य धर्मों के सिद्धांत को बदलने की तरह माना जाएगा। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी देश के साथ विदेश में भी योगदान देने से पीछे नहीं हटती है। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यूसीसी को लेकर लोगों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने 14 जुलाई तक सभी को सुझाव देने की अपील की है।

स्वर्ण मंदिर में लंगर घोटाले पर बोले धामी

इसके साथ ही गोल्डन टेंपल पर हुए लंगर घोटाले पर अपनी बात सामने रखते हुए धामी ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए 5 सदस्यी कमेटी का गठन किया गया है। इसी के साथ इस मामले में कमेटी ने करीब 53 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। ऐसे में कहीं भी घोटाला व गलत बात बर्दाशत नहीं की जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles