जालंधर (ACN): देवों के देव महादेव का अतिप्रिय महीना सावन चल रहा है। इस दौरान लोग शिव जी की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा करने के साथ अलग-अलग उपाय करते हैं। वहीं ज्योतिष व वास्तुशास्त्र अनुसार, इस पवित्र माह में कुछ आसान व छोटे-छोटे उपाय करके भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
सुख-समृद्धि के लिए
हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। ऐसे में आप इस शुभ माह में तो जरूर गाय को चारा खिलाएं। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है।
जीवन की परेशानियां होगी दूर
सुबह जल्दी उठकर नहाएं व शिव मंदिर जाए। शिवलिंग का जल से अभिषेक कर प्रार्थना करें। इससे जीवन की सभी परेशानियां जल्दी ही दूर हो जाएगी।
लंबी बीमारी से मिलेगा छुटकारा
कच्चे दूध में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। वास्तु अनुसार, इस उपाय से लंबी बीमारी से जल्द ही छुटकारा मिलता है। व्यक्ति को निरोगी काया मिलती है।
तनाव रहेगा दूर
तनाव से पीड़ित लोग सावन में चावल और दूध से तैयार खीर शिव जी को चढ़ाएं। इससे मानसिक तनाव दूर होकर जीवन में खुशहाली आएगी।
आर्थिक परेशानी होगी दूर
भगवान शिव को बिल्वपत्र अतिप्रिय है। ऐसे में आप पूरे सावन शिवलिंग पर बिल्वपत्र जरूर चढ़ाएं। ज्योतिषशास्त्र अनुसार, इसके पेड़ में कुबेर देवता का स्थान होता है। ऐसे में इसे चढ़ाने से जीवन में धन संबंधी समस्या दूर होती है। इसी के साथ एक मुट्ठी साबुत चावल चढ़ाने से भी धन हानि से छुटकारा मिलता है।
वैवाहिक जीवन होगा सुखमय
जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानी चल रही है वे रोजाना पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे पति-पत्नी के रिश्ते में मि