काठमांडू (ACN): इस समय देश के पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नेपाल के काठमांडू में स्थित भगवान शिव के पशुपतिनाथ मंदिर से करीब 100 किलो के आभूषणों से 10 किलो सोना गायब हो गया है। इस संबंध में रिपोर्ट की जांच के लिए भ्रष्टाचार रोधी निकाल ने मंदिर परिसर को पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में उन्होंने बीते दिन रविवार को मंदिर में भक्तों के आने पर रोक लगा दी थी।
बेहद पुराना हिंदू मंदिर
जानकारी के लिए बता दें पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू में सबसे पुराना हिंदू मंदिर है। मगर मंदिर से सोना गायब होने की रिपोर्ट आने के बाद संसद में कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने अधिकारों के दुरुपयोग की जांच से संबंधी आयोग को इस केस की गहराई से जांच करने को कहा था।
पशुपति क्षेत्र विकास प्राधिकरण का दावा
बता दें, CIAA भ्रष्टाचार कंट्रोल करने में नेपाल की सबसे संवैधानिक संस्था है। वहीं पशुपति क्षेत्र विकास प्राधिकरण का दावा है कि उन्होंने जलाहारी तैयार करने के लिए 103 किलो सोना खरीदना था। मगर उन आभूषों में से करीब 10 किलो सोना कम है। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक, घनश्याम खातीवाड़ा ने कहा कि सोना गायक होने पर कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में पशुपतिनाथ की सोने से तैयार जलाहारी को उसकी गुणवत्ता व वजन निर्धारित करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ने इसपर अपना नियंत्रण किया है।
पशुपति मंदिर परिसर ने बढ़ाई सुरक्षा
मिली जानकारी के अनुसार, जांच प्रक्रिया के लिए पशुपति मंदिर परिसर में नेपाल सेना के जवानों व सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि कल दोपहर 3 बजे से भक्तों को मंदिर में आने से मना कर दिया है। इसी के साथ मंदिर मध्य रात्रि तक बंद रहने का कहा गया है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि टीम अपनी जांच में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं चाहते हैं।