23 C
Amritsar
Friday, November 22, 2024
spot_img

पनबस की कर्ज मुक्त बसों को लेकर वित्त विभाग ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या?

चंडीगढ़/जालंधर (ACN): पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज पनबस से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया है कि वित्त विभाग ने पनबस की करीब 371 कर्ज मुक्त बसों को पंजाब रोडवेज के बेड़े में विलय की परमिशन दे दी है।

इसके लिए 73 करोड़ रुपए का बजट हुआ मंजूर

मिली जानकारी के अनुसार, विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में 73 करोड़ रुपए के खर्चे को पूरा करके का बजट मंजूर किया है। उन्होंने बताया कि इस फैसले को सीएम मान के दिशा-निर्देशों में लिया गया है। वे पंजाब रोडवेज को फिर से विकास की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

पंजाब रोडवेज में कम हुई रोडवेज की बसें

सीएम मान ने बताया कि पंजाब रोडवेज के बेड़े में केवल 115 बसें ही रह गई थी। मगर इस विलस से अब बसों की गिनती 486 होगी। ऐसे में यह फैसला पंजाब रोडवेज को मजबूत करने में मदद करेगा।

रोडवेज पर इतना खर्चा होने का अनुमान

परिवहन विभाग के प्रस्ताव में शामिल अनुमानों के मुताबिक वित्तीय साल 2023-24 में करीब 371 बसों को चलाने पर करीब 138.70 करोड़ रुपए की आय के साथ 109.61 करोड़ रुपए अनुमानित खर्च होने की आशंका थी। बता दें, इस वित्तीय साल के बाकी रहते 8 महीनों के संशोधित अनुमानों के मुताबिक पंजाब रोडवेज को 90 करोड़ रुपए की कमाई करने व 73 करोड़ रुपए खर्च के निकालने के बाद 17 करोड़ रुपए बचने की संभावना है।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles