पंजाब (ACN): इस समय पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, बीते कई समय से विजिलेंस विभाग उनपर शिकंजा कस रहा था। ऐसे में अब खबर आ रही है कि वे बठिंडा में विजिलेंस दफ्तर पेश हुए हैं। ऐसे में उनसे पूछताछ हो रही है।
विजिलेंस टीम कर रही सवाल-जवाब
बता दें, मनप्रीत बादल पर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त का मामला चल रहा है। यह उनके वित्त मंत्री होने की बात है। पूछताछ दौरान विजिलेंस विभाग उनके कई सवालों के जवाब मांग रहा है।
इसने की थी शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक स्वरूप चंद सिंगला द्वारा शिकायत करने पर बादल पर कार्रवाई की जा रही है। यह बठिंडा के मॉडल टाउन फेस-1 में प्रॉपर्टी खरीदने का मामला है। उस समय कर्मशियल इलाके को रिहायशी इलाके में बदलकर कोठी बनाने की नींब रखी गई थी। ऐसे में स्वरूप चंद सिंगला ने ऐसा करने पर बादल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। अब इसी सिलसिले में विजिलेंस विभाग उनसे पूछताछ कर रहा है।