हाल ही में मजीठा हलके के गांवों में जहरीली शराब से हुए बड़े हादसे के दौरान राहत की खबर सामने आई है कि इस हादसे के छह पीड़ित, जो इलाज के लिए गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर पहुंचे थे, को आज डॉक्टरों ने स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। इन खुशकिस्मतों में केवल सिंह निवासी मरड़ी कलां, गुलजार सिंह मरड़ी कलां, रमन कुमार निवासी थरिएवाल, मुलख राज निवासी पतालपुरी, सुबेग सिंह निवासी भंगवां और तरसेम सिंह निवासी भंगाली कलां शामिल हैं।
इस मौके पर गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर करनजीत सिंह, डीएसपी मनिंदरपाल सिंह, सहायक जनसंपर्क अधिकारी योगेश कुमार विशेष रूप से इनका हालचाल जानने पहुंचे। ये सभी मरीज जो उक्त हादसे के भयानक नतीजों से भली-भांति परिचित हैं, उन्होंने पंजाब सरकार के अधिकारियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने समय रहते उन्हें उनके घरों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया और इलाज कराया।