43 C
Amritsar
Friday, May 16, 2025
spot_img

पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस कमेटी की बैठक में लिया सांसद औजला ने हिस्सा

अमृतसर

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बीते दिन पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

पार्लियामेंट्री कमेटी आन पैट्रोलियम एंड नैचुरल गैस एजेंसी की बैठक में सांसद गुरजीत सिंह औजला की ओर से बाकी पार्लियामेंट के सदस्यों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में ग्रांट्स की मांगों पर विचार किया गया।

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि इस बैठक का एजेंडा पेट्रोलियम उत्पादों और प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण, विपणन और आपूर्ति विषय संबंधी था। वहीं इस दौरान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय/तेल सार्वजनिक उपक्रमों और रेल मंत्रालय के प्रतिनिधियों से ब्रीफिंग लेना भी शामिल था। जिससे कि भविष्य में भारतीय रेलवे की ऊर्जा संक्रमण योजना और पेट्रोलियम उत्पादों और प्राकृतिक गैस की मांग के प्रबंधन का विशेष रेफरेंस पर ध्यान दिया जा सके।

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पार्लियामेंट्री कमेटी का हमेशा से यह काम रहा है कि जो भी इस फील्ड में मुश्किलें आ रही हैं उन पर गहनता से विचार किया जाए वहीं आज के समय में पैट्रोलियम और नैचुरल गैस  का आम जनजीवन को सुगम बनाने में बहुत अहम योगदान है इसीलिए वह इसे एक कर्तव्य के तौर पर मानते हैं कि हर किसी को यह सुविधा मिले और हर कोई इसका अपनी जरुरत के हिसाब से लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि बैठक में एजेंडा तो तय था लेकिन साथ ही पार्लियामेंट्री सदस्यों ने लोगों की सुविधाओं पर भी बात की।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles