प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री हेमकुंट साहिब जी के दर्शन-दीदार को जाने वाली संगत के लिए रोप-वे के निर्माण का शुभारंभ किए जाने पर हरदीप पुरी व अश्वनी शर्मा ने किया धन्यवाद।
एएसीएन : 22 अक्तूबर
, दीपावली तथा बंदी छोड़ दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा पटियाला के गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब में नतमस्तक होने पहुँचे।
उनके साथ केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी विशेष रूप से गुरुचरणों में नतमस्तक हुए। उन्होंने गुरुचरणों में नतमस्तक होकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा पंजाब के भले की अरदास की। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश भाजपा महासचिव राजेश बाघा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरिंदर कोहली तथा उनके टीम के सदस्य भी उपस्थित थे। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों द्वारा केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को सम्मानित भी किया गया।
हरदीप पुरी व अश्वनी शर्मा ने सभी को दीपावली व बंदी छोड़ दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा पंजाब सहित विश्व की नानक लेवा संगत को एक और तोहफा देते हुए गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब जी के दर्शन-दीदार को जाने वाली संगत की सहूलत के लिए गोबिंद घाट से लेकर गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब तक रोप-वे के निर्माण का शुभारंभ किया है जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का धन्यवाद करते हैं तथा सारी संगत को इसके लिए बधाई भी देते हैं। उन्होंने कहा कि इस रोप-वे के निर्माण से श्री हेमकुंट साहिब के दर्शनों के लिए आने वाली संगत को बहुत सुविधा होगी और वह एक ही दिन में गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर वापिस बेस कैम्प में लौट सकेंगें।