लुधियाना (ACN): देशभर में मानसून ने आफत मचा रखी है। जुलाई के दूसरे हफ्ते भी लोग तेज बारिश का सामना कर रहे हैं। वहीं पंजाब में करीब 50 गांव पानी में डूब गए हैं। ऐसे में पंजाब के सीएम मान ने इन गांवों से लोगों को निकालने का आदेश जारी किया है। वहीं आने वाले समय को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि 15 जुलाई तक पंजाबभर में बारिश का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, बीते 24 घंटों में राज्यभर में 28 सै.मी. बारिश दर्ज हुई है। नंगल में 28, रोपड़, बलोवाल, सोंकरी 27 सैं.मी, टिबरी 25 सैं.मी, गुरदासपुर 21 सैं.मी, माधोपुर, आनंदपुर साहिब 19 सैं.मी, धारीवाल 17 सैंमी, मलकपुर 15 सैं.मी, खरड़, शाहपुर कंडी 14 सैं.मी, तरनतारन, गढ़शंकर 12 सैं.मी, समेत पंजाब के कई इलाकों में बारिश का सामना करना पड़ा।
राज्यभर में इतना दर्ज हुआ तापमान
बीत दिन की तुलना में आज के तापमान में करीब 0.5 डिग्री सैल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई है। बता दें, यह सामान्य से करीब 7 डिग्री सैल्सियस कम मानी गई है। वहीं बठिंडा में सबसे अधिक यानी 32.6 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा फरीदकोट से फिरोजपुर को छोड़ सभी जिलों का तापमान 30 डिग्री सैल्सियस से कम ही रहा।
गत दिवस के मुकाबले तापमान में 0.5 डिग्री सैल्सियस की बढ़ौतरी दर्ज गई जो सामान्य से 7 डिग्री सैल्सियस कम है। राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा का 32.6 डिग्री सैल्सियस रहा। फरीदकोट से फिरोजपुर को छोड़ बाकी सभी जिलों का तापमान 30 डिग्री सैल्सियस से कम दर्ज किया गया।